सामने आई बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर- शिवलिंग की ऊंचाई 8 फुट
इस शिवलिंग के दर्शन पूजन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालुओं का पहुंचना आगामी 29 जून से शुरू होगा।
अनंतनाग। अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा आगामी 29 जून से शुरू होने जा रही है। 52 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले आज पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद लोगों में यात्रा शुरू होने की छटपटाहट हो गई है। गुफा के भीतर बर्फ का शिवलिंग तकरीबन 8 फीट ऊंचा दिखाई दे रहा है।
रविवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में अमरनाथ की यात्रा की इच्छा जागृत हो गई है।
तकरीबन 8 फीट ऊंचे बर्फ के शिवलिंग को देखने के बाद लोगों में यात्रा के शुरू होने का इंतजार घर कर गया है। इस शिवलिंग के दर्शन पूजन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालुओं का पहुंचना आगामी 29 जून से शुरू होगा।
तकरीबन 52 दिन तक चलने वाली बाबा अमरनाथ की यात्रा रक्षाबंधन के दिन पूरी होगी। 15 अप्रैल से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत जरूरी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया चल रही है।