कोरोना से मशहूर अभिनेता का निधन
कोरोना से देश में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना संक्रमण ने जाने माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल को भी अपनी चपेट में ले लिया था;
नई दिल्ली। कोरोना से देश में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना संक्रमण ने जाने माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल को भी अपनी चपेट में ले लिया था और उसका निधन हो गया है। आपको बता दें कि बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था और उनकी उम्र लगभग 52 वर्ष थीं। वह एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। यह कई धारावाहिकों में भी कार्य कर चुके हैं। इससे पहले वह भारतीय सेना में कार्यरत रह चुके हैं।