दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए
कुछ हिस्सों में सोमवार को दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर और असम के कुछ हिस्सों में सोमवार को दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 और 3.8 मापी गयी।
भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र (एनसीएस) के अनुसार पूर्वोतर में असम और मणिपुर में 30 मिनट के अंतराल में 3.5 और 3.8 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए।
एनसीएस ने कहा कि असम में आज तड़के 3.5 तीव्रता का पहला भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केन्द्र कछार जिला में स्थित था।
वहीं, मणिपुर में आज तड़के दो बजकर 39 मिनट भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी। भूंकप का केंद्र मणिपुर का कांगपोकपी इलाके में था।
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।
वार्ता