चाय पर चर्चा- किसानों को मिलें बेहतर उत्पादन के गुर

चाय पर किसानों के साथ चर्चा करते हुए किसानों को कम लागत में बेहतर उत्पादन के गुर बताए

Update: 2021-02-15 15:38 GMT

मुज़फ्फरनगर। त्रिवेणी शुगर मिल के उपमहाप्रबंधक गन्ना एके राय ने चाय पर किसानों के साथ चर्चा करते हुए किसानों को कम लागत में बेहतर उत्पादन के गुर बताए हैं।

खतौली के त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा आयोजित किए गए चाय पर चर्चा कार्यक्रम में क्षेत्रीय किसानों के साथ बातचीत करते हुए उपमहाप्रबंधक गन्ना एके राय ने बताया कि मृदा को स्वस्थ रखने के लिए खेत में प्रेसमड डालें। चीनी मिल द्वारा प्रेसमड निशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश में गन्ना प्रजाति 0236 रेडराट बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के यहां भी आने की संभावना है। इसलिए किसान अन्य प्रजातियों को. 98014, 118 कोजे 88 आदि की बुवाई करें। ट्राईकोडर्मा को गोबर की सड़ी खाद में मिलाकर खेत में प्रयोग करें।

लाइन से लाइन की दूरी चार से पांच फीट रखकर गन्ने की बुवाई करें। गन्ना बीज को थायोफिनायट मिथाइल से उपचारित करके ही बोए। मिश्रित प्रजाति के गन्ने की छ्टाई करके अलग करें। पोटाश, फास्फोरस, सल्फर एवं जिंक की संतुलित मात्रा का प्रयोग करें तथा जड़ बेधक कीट की रोकथाम के लिए कलॉरोपाइरीफोस दवा को दो किग्रा प्रति बीघा की दर से कूड में प्रयोग करें। कीट एवं रोगों की ठीक प्रकार से पहचान के उपरांत ही ठीक दवा का प्रयोग करें। उपरोक्त के संबंध में किसी प्रकार के परामर्श सहयोग के लिए हमारी चीनी मिल के गन्ना विभाग से सम्पर्क करें।।

Tags:    

Similar News