स्टंट के लिए THAR पर मिट्टी चढ़ाकर पब्लिक की आंखों में झोंकी धूल
मिट्टी चढ़ाई और उसे तेज रफ्तार से दौड़ा कर रहा राहगीरों की आंखों में धूल झोंक डाली।
मेरठ। REEL बनाने की सनक लोगों पर इस कदर सवार हो चुकी है कि अब उन्हें कुछ भी भला बुरा नहीं लग रहा है। भले ही कुछ नया करने की चाह में किसी की जान चली जाए अथवा वह अपंग हो जाए? इससे युवाओं को कोई सरोकार नहीं रहा है। इसी तरह हुड़दंगी लड़कों ने REEL बनाने के लिए अपनी थार गाड़ी की छत पर फावड़े से मिट्टी चढ़ाई और उसे तेज रफ्तार से दौड़ा कर रहा राहगीरों की आंखों में धूल झोंक डाली। इससे कई लोग काफी समय तक अंधे की तरह सड़क पर भटकते रहे।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सड़क पर दौड़ रही थार और उसकी छत पर रखी मिट्टी सड़क पर उड़ने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेट्रो सिटी मेरठ का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक काले रंग की ठाकुर लिखी थार को ले जाकर युवक खेत में खड़ा करता है और तकरीबन 4 फुट मिट्टी में दबाने के बाद फावड़े से गाड़ी की छत पर मिट्टी का ढेर लगाता है। इसके बाद मिट्टी से भरी इस गाड़ी को युवक सड़क पर रॉन्ग साइड में स्पीड के साथ दौड़ाकर ले जाते हुए सड़क पर आ जा रही पब्लिक की आंखों में धूल झोंक डालता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में काले रंग की थार गाड़ी पहले खेत में खड़ी हुई दिख रही है। उसकी नंबर प्लेट भी गाड़ी के मेरठ की होना प्रदर्शित कर रही है।
गौरतलब तथ्य यह है कि REEL बनाने के लिए युवक किसी दूसरे की जिंदगी को खतरे में डालने से भी नहीं चूक रहा है और रॉन्ग साइड में ड्राइविंग करता हुआ तेज स्पीड के साथ थार को सड़क पर दौड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो युवक ने स्वयं REEL में बनाया है या किसी ने चोरी-छुपे शूट किया है इसका अभी पता नहीं चल सका है।