अक्षय कुमार के पक्ष में आये सीएम योगी आदित्यनाथ, सोशल मीडिया पर घमासान

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा किसान आंदोलन के संबंध में किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Update: 2021-02-03 13:48 GMT

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा किसान आंदोलन के संबंध में किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। न सिर्फ यह ट्वीट वायरल हो रहा है, वरन इस पर घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और पुलिस ऑफिसर अक्षय कुमार के पक्ष में मैदान में आ गये हैं और विरोधियों को मुंह की खानी पड़ रही है।

गौरतलब है कि किसान आंदोलन को लेकर बाहरी तथाकथित शक्तियों द्वारा इंडिया अगेंस्ट प्रोपगंडा चलाया जा रहा है। कुछ बाहरी शक्तियां अनाप-शनाप बातें कर रही हैं। सरकार भी इस संबंध में कहा चुकी है अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों द्वारा भारत के किसान आंदोलन को लेकर की गई टिप्पणियां गैर जिम्मेदाराना हैं। सरकार ने उन्हें सलाह दी है कि ऐसे आंदोलन भारत की लोकतांत्रिक राजनीति के संदर्भ में देखे जाने चाहिए और कोई भी टिप्पणी करने से पहले तथ्यों को अच्छे से समझा जाना चाहिए। वही दूसरी और इंडिया अगेंस्ट प्रोपगंडा का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

आज अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडिल से किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनके मुद्दों को हल करने के लिए किए जा रहे प्रयास स्पष्ट हैं। मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें। अक्षय कुमार द्वारा किया गया ट्वीट अति उत्तम है। लेकिन इस ट्वीट को टीवी शो के हाॅस्ट तहसीन पूनावाला ने अलग ही तरह से ले लिया और अक्षय कुमार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर दिया। तहसीन पूनावाला ने कहा- एक साल से अधिक समय पहले हुए एक साक्षात्कार में अक्षय कुमार ने कहा था कि आप अपना कनाडाई पासपोर्ट देने जा रहे थे। क्या मैं आपसे विनम्रता के साथ पूछ सकता हूँ कि क्या आप एक भारतीय नागरिक हैं। तहसीन पूनावाला ने अक्षय कुमार की देशभक्ति पर तो सवाल उठाया ही, साथ ही उनकी नागरिकता पर भी सवाल उठा दिया।


अक्षय कुमार जिनकी देशभक्ति किसी से छिपी नहीं है, कोई उनकी नागरिकता पर सवाल उठाये, भला ये कैसे बर्दाश्त हो सकता था। अक्षय कुमार के पक्ष में दिग्गज फिल्म अभिनेता, पुलिस ऑफिसर और यहां तक कि स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक आ गये। मुख्यमंत्री, ऑफिसर और दिग्गज फिल्म कलाकारों का अक्षय कुमार के पक्ष में आना बाहरी शक्तियों के मुंह पर करारा तमाचा है और साथ ही यह भी साफ संदेश देता है कि अक्षय कुमार की नागरिकता पर कोई सवाल उठाये यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा- लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, किसान बिल को लेकर कतिपय संगठनों द्वारा दर्ज किए गए विरोध के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार 11 बार किसानों से वार्ता कर चुकी है। यह हमारा आंतरिक मामला है, और इसे हम अपने किसान भाइयों के साथ बातचीत कर सुलझायेंगे लेकिन निहित स्वार्थों को लेकर विदेशी शक्तियों द्वारा प्रोपगंडा फैलाकर राष्ट्र को अस्थिर करने हेतु किया गया कोई भी कृत्य भारत स्वीकार नहीं करेगा।

फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट किया भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रचार के लिए जगह नहीं है। इस घड़ी में हम सभी का एकजुट होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमें हमेशा चीजों का व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्योंकि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है।

पुलिस ऑफिसर प्रणव महाजन ने ट्वीट किया है कि भारत आगे बढ़ रहा है, यह सब जानते हैं। इसे कई लोग ब्रेक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहने का तात्पर्य है कि भारत की तरक्की से कुछ लोग जलकर उसे रोकना चाहते हैं, लेकिन भारत की तरक्की किसी से रूक नहीं पायेगी।

राष्ट्रभक्त शशांक पाठक ने अक्षय कुमार पर अंगुली उठाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय फौज के लिए कई पहल करने वाले अक्षय कुमार को कनेडियन बताने वाले ये भी बताएं कि रिहाना, मियां खलीफा और ग्रेटा इस देश के किस हिस्से में रहती हैं और किस काम आती हैं?

जिस प्रकार से अक्षय कुमार के पक्ष में सोशल मीडिया पर माहौल बना है, उससे बाहरी शक्तियों की कमर टूट गई है। वे बाहरी शक्तियां जो भारत के खिलाफ प्रोपगंडा रच रही हैं, उनके मुंह पर देशभक्तों ने ऐसा तमाचा मारा है कि शायद वे गलत ट्वीट करना भूल जायेंगे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Tags:    

Similar News