सोनू निगम के शो के बीच से उठ कर चले गए CM- गायक ने की नाराजगी जाहिर

पॉलीटिशियंस से निवेदन है कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे ?

Update: 2024-12-10 07:24 GMT

राजस्थान। राजधानी जयपुर में सोनू निगम का कॉन्सर्ट था, जिसमें अतिथि के रूप में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और उनके साथ दूसरे नेताओं ने भी शिरकत की थी, लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा सोनू निगम के प्रोग्राम के बीच से ही उठकर चले गए। जिस पर अब सोनू निगम ने नाराजगी जाहिर की है।


गौरतलब है कि बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कॉन्सर्ट था, जिसका नाम राइजिंग राजस्थान था। सोनू निगम के शो 'राइजिंग राजस्थान' में अतिथि के रूप में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और उनके साथ अन्य नेताओं ने भी शिरकत की थी, लेकिन सोनू निगम के शो के बीच में से ही सीएम भजनलाल शर्मा वहां से उठ कर चले गए साथ ही उनके साथ आए दूसरे नेता भी उनके साथ ही चले गए। सीएम और दूसरे नेताओं के जाते ही तमाम अन्य अतिथि भी वहां से उठकर चले गए। जिसको लेकर अब बॉलीवुड के बेहतरीन गायक सोनू निगम ने एक वीडियो जारी कर नाराजगी जाहिर की है।

सोनू निगम ने कहा कि मेरा पॉलीटिशियंस से निवेदन है कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे ? वह भी क्या सोच रहे होंगे ? सोनू निगम ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने आज तक ऐसा कभी नहीं देखा कि अमेरिका में कोई परफॉर्मेंस कर रहा हो और वहां का प्रेसिडेंट वहां से उठकर चला जाए। अगर वहां का प्रेसिडेंट उठकर जा भी रहा है, तो वह बोल कर जाएगा या हो सके शायद नहीं भी जाए। सोनू निगम ने आगे कहा, अगर उठकर जाना ही होता है तो आप शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो। शो के बीच से ऐसे जाना यह सरस्वती का अपमान है। यह आर्टिस्ट की कदर नहीं है। सोनू निगम ने अपनी वीडियो में आगे कहा कि यह मैंने नोटिस नहीं किया। आपके जाने के बाद मुझे सबके मैसेज आए। देखिए आप लोग बहुत बिजी रहते हैं। आप लोग महान है, बहुत काम करते हैं, सारी जिम्मेदारियां आप पर होती है, तो आप लोग शो में बैठकर अपना टाइम वेस्ट ना करें।Full View

Tags:    

Similar News