राकेश टिकैत के समर्थन में आये चौधरी अजित सिंह

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने भाकियू सुप्रीमो से बातचीत कर उन्हें समर्थन देने की बात कही है।

Update: 2021-01-28 15:36 GMT

मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन को अब एक नई धार मिलने की उम्मीदें उत्पन्न हो गई। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने भाकियू सुप्रीमो से बातचीत कर उन्हें समर्थन देने की बात कही है। आरएलडी के सुप्रीमो का भाकियू सुप्रीमो से किसान आंदोलन के इस दौर में बात करना और साथ देने की बात कहना बहुत ही खास माना जा रहा है।

पूर्व एमपी, रालोद नेता और चौधरी अजित सिंह के सुपुत्र जयंत चौधरी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के माध्यम से जयंत चौधरी ने बताया कि आरएलडी के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत व प्रवक्ता राकेश टिकैत से बात की है। चौधरी अजित सिंह ने नरेश व राकेश टिकैत को कहा है कि चिंता मत करो, किसान के लिए यह जीवन-मरण का प्रश्न है। ऐसे समय में सबको एक साथ होना है, साथ रहना है, बहुत ख़ास है।

चौधरी अजित सिंह द्वारा भाकियू को ऐसे दौर में समर्थन दिया गया है, जब आंदोलन से जुड़े अनेक लोगों ने अपने हाथ आंदोलन से खींच लिये हैं। यहां तक कि आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत इतने भावुक हो गये कि वे रोने लगे। ऐसे समय में जब आंदोलन से बहुत से लोग हाथ खींच रहे हैं और कई गांवों के लोग आंदोलन से परेशान होकर आंदोलनकारियों के खिलाफ बिगुल बजाने की घोषणा कर चुके हैं, अजीत सिंह का सपोर्ट भाकियू के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

जिस तरह से चौधरी अजित सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि अब किसानों के लिए जीवन-मरण का प्रश्न आ गया है, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात मानी जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है, आंदोलन एक बार फिर से धार पकड़ सकता है।



 



 



Tags:    

Similar News