गर्भवती को लेकर जा रही एम्बुलेंस में लगी आग- तेज धमाके से उड़े चीथड़े

गर्भवती महिला और उसके परिजनों को लेकर जा रही एंबुलेंस अचानक से आग का गोला बन गई।

Update: 2024-11-14 05:57 GMT

मुंबई। गर्भवती महिला और उसके परिजनों को लेकर जा रही एंबुलेंस अचानक से आग का गोला बन गई। थोड़ी देर बाद हुए ब्लास्ट में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सुकून की बात यह रही है कि इस हादसे में गाड़ी सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर सड़क पर दौड़ रही एंबुलेंस के आग का गोला बनने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे महाराष्ट्र के जलगांव क्षेत्र का होना बताया जा रहा है।

मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक आग का गोला बनी यह एंबुलेंस एक गर्भवती महिला को लेकर जा रही थी, उसके अंदर परिवार के लोग भी बैठे हुए थे। जलगांव के जिला अस्पताल जा रही यह एंबुलेंस अचानक से आग का गोला बन गई। आग लगने का उस समय पता चला जब एंबुलेंस के ड्राइवर ने देखा कि इंजन से धुआं निकल रहा है।

इसके बाद वह खुद गाड़ी से बाहर निकल गया और भीतर बैठे अन्य लोगों से भी तुरंत बाहर निकलने को कहा। इसके बाद ड्राइवर ने आसपास जा रहे लोगों को भी गाड़ी से दूर रहने की हिदायत दी।

थोड़ी ही देर में एंबुलेंस आग का गोला बन गई जो ऑक्सीजन टैंक तक पहुंच गई, जिससे अचानक जोरदार धमाका हुआ और एंबुलेंस के बुरी तरह से चीथडे उड़ गए। सुकून की बात यह रही है कि इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोगों की जान सुरक्षित बच गई है।Full View

Tags:    

Similar News