बोली सीमा हैदर- पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब हूं भारत की बहू
मैं पाकिस्तान की बेटी थी परंतु अब भारत की बहू हूं।;
नोएडा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के लोगों को वापस भेजें जाने की कार्यवाही के बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने खुद के भारत में रहने की अपील करते हुए कहा है कि मैं अब सचिन की शरण में हूं और उनकी अमानत हूं। मैं पाकिस्तान की बेटी थी परंतु अब भारत की बहू हूं।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर, जो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हुए प्यार के चलते अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से निकलकर भारत पहुंची थी, ने खुद के भारत में रहने की अपील की है।
सीमा हैदर ने कहा है कि इस समय मैं सचिन मीणा की शरण में हूं और उनकी अमानत हूं, मैं योगी जी और मोदी जी से इस बात की गुहार लगाना चाहते हूं कि मैं पहले पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब भारत की बहू हूं, इसलिए मुझे भारत में ही रहने दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर तकरीबन 2 साल पहले अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते होते हुए अपने सोशल मीडिया प्रेमी सचिन मीणा के पास भारत आई थी। चार बच्चों के साथ भारत आने वाली सीमा हैदर को पांचवा बच्चा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से हुआ है।