श्रीदेवी मेले में चलते झूले का कुंडा टूटा- मौके पर मची चीख पुकार

मौत के मुंह से बाहर आए लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन में भी राहत की सांस ली है।;

Update: 2025-04-25 10:26 GMT

मैनपुरी। शीतला माता के मंदिर पर आयोजित किये जा रहे श्रीदेवी मेले में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब मेले में लगे आसमानी झूले का एक डिब्बा अचानक से टूटकर कुंडे के सहारे लटक गया। झूला संचालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए पहले झूले की रफ्तार नियंत्रित की और फिर सवारियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया।

मैनपुरी के शीतला माता मंदिर में आयोजित किये जा रहे श्रीदेवी मेले में बृहस्पतिवार की देर रात उस समय बुरी तरह से चीख पुकार और अफरातफरी मच गई जब मेले में लगे आसमानी झूले का एक डिब्बा टूटकर कुंडे के सारे नीचे लटक गया।

घटना के समय झूले में अनेक लोग सवार थे, डिब्बा टूटने से मेले में अफरातफरी मच गई और लोगों की चीख पुकार से पूरा मेला गूंज उठा।

ऐसे हालातों के बीच अपना धैर्य कोई बगैर झूला संचालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और पहले ब्रेक लगाकर झूले की रफ्तार को नियंत्रित किया और फिर धीरे-धीरे टूटे हुए डिब्बे को नीचे उतरा, सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाने के बाद मौके पर स्थित शांति हुई।

किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे अब तेजी के साथ इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।

उधर झूले में सवार लोगों के सकुशल बच जाने से मौत के मुंह से बाहर आए लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन में भी राहत की सांस ली है।Full View

Tags:    

Similar News