बस दुर्घटना में बाल-बाल बचे 25 विद्यार्थी

एक बस के नहर में पलट जाने की घटना में 25 विद्यार्थी और उनके शिक्षक बाल-बाल बच गये

Update: 2022-04-18 10:53 GMT

एलुरु। आंध्र प्रदेश में उंडी मंडल के यंदीगंडी गांव में सोमवार को एक बस के नहर में पलट जाने की घटना में 25 विद्यार्थी और उनके शिक्षक बाल-बाल बच गये।

पुलिस ने बताया कि एक निजी विद्यालय के 25 विद्यार्थी अपने शिक्षक के साथ बस से विद्यालय जा रहे थे, तभी स्टीयरिंग टूट जाने से वाहन अचानक सड़क से फिसलकर नहर में पलट गया। उसी दौरान नहर के पास ही खेतों में काम कर रहे किसानों ने विद्यार्थियों और शिक्षक को सुरक्षित बस से बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के दौरान दो विद्यार्थी अखिल दुर्गा धनराज और श्रीमन्नारायण को मामूली चोटें आईं, जबकि अन्य लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक बस का स्टीयरिंग टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ।

वार्ता

Tags:    

Similar News