कोरोना काल में जिला पंचायत की आय पर की चर्चा

शहर के विकास भवन स्थित सभागार में जिला पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा संतोष देवी ने की

Update: 2020-08-27 13:22 GMT

शामली। गुरूवार को शहर के विकास भवन स्थित सभागार में जिला पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा संतोष देवी ने की। बैटक में 15वां वित्त आयोग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त धनराशि की योजना पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा जन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न समस्याओं का उठाया गया, जिसमें मनरेगा योजना के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यो की जांच कराये जाने की मांग की गई। जिस पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने एक कमैटी बनाकर जांच कराये जाने का आश्वासन दिया।

गुरूवार को शहर के विकास भवन स्थित सभागार में जिला पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा संतोष देवी ने की। एजेंडे में शामिल प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिसमें वर्ष 2020-21 के लिए विभव एवं सम्पत्ति कर की प्रस्तवित सूची पर प्रकाश डाला गया। पंचम राज वित्त योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त होने वाली धनराशि की कार्य योजना रखी गई। जिला पंचायत द्वारा संचालिक अस्थायीय गौशालाओं में मानव शक्ति के संबंध में स्वीकृति पर विचार किया गया। जिसमें जिला पंचायत द्वारा प्रत्येक गऊशाला में दो मजदूरों को रखे जाने पर सहमति जताई गई। इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में जिला पंचायत की आय पर चर्चा की गई। मृतक पशु शव निस्तारण की आधी धनराशि ग्राम पंचायातों को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों द्वारा विभिन्न समस्याओं का उठाया गया, जिसमें मनरेगा योजना के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यो की जांच कराये जाने की मांग की गई। जिस पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने एक कमैटी बनाकर जांच कराये जाने का आश्वासन दिया। बैठक में नगर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, प्रसन्न चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी मुकेश जैन, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, डीएफओ संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, डीसी एनआरएलएम शैलेन व्यास, डीआईओएस सरदार सिंह, बीएसए गीता वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी ओमहरि उपाध्याय, एवं जिला पंचायत सदस्य देशराज, मुकेश सैनी, सुनील चैधरी, मास्टर जाहिद, टीनू बाबरी, अनुज चौहान आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News