पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता सरकार पर बोला हमला
राज्य में मानवाधिकारों पर गंभीर खतरा है।
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को ममता सरकार पर बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में मानवाधिकारों पर गंभीर खतरा है तथा चुनावों के दौरान इनका बड़े पैमाने पर उल्लंघन होता है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कारण राजभवन सहित सभी सरकारी संस्थाएं प्रभावहीन हो गई हैं।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि राजभवन सहित सभी संस्थाओं को शक्तिहीन करने के लिए किए गए प्रयासों की गिनती नहीं हो सकती है। सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया गया है। ऐसे सभी संस्थानों को मजबूत करने के लिए समीक्षा की जायेगी।
Human rights @MamataOfficial biggest casualty in WB and more in electoral battle. Open secret-@WBPolice @KolkataPolice opponents r intimidated and detained.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) September 26, 2020
WB Human Rights Commission, protector of such rights, as per its Chairman is 'a patient on life support system". (1/2)
उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने राज्य में मानवाधिकरों को बहुत क्षति पहुंचाई है।
उन्होंने कहा," पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के अनुसार मानव अधिकारों की रक्षा करने वाला राज्य का आयोग स्वयं जीवन रक्षक प्रणाली पर है।"