ब्रिटेन की सांसद का भारत के किसानों को समर्थन
पंजाब के किसानों के आंदोलन के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के किसान भी धीरे-धीरे जुड़ रहे हैं
लंदन। मोदी सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी रहा। दो महीने तक पंजाब में प्रदर्शनों के बाद किसानों ने दिल्ली का कूच किया। सभी किसान संगठनों की एक ही मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकार पुख्ता वादा करे और इसे कानून में शामिल करे। किसान संगठनों को डर है कि मंडी से बाहर आते ही एमएसपी पर असर पड़ेगा और धीरे-धीरे ये खत्म हो जाएगी। पंजाब के किसानों के आंदोलन के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के किसान भी धीरे-धीरे जुड़ रहे हैं, वहीं, इस विरोध-प्रदर्शन को ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका के कई सांसदों का भी समर्थन मिल रहा है।
लेबर पार्टी की ब्रिटेन की सांसद प्रीत कौर गिल ने ट्वीट किया, दिल्ली से हैरान करने वाले दृश्य। किसान अपनी आजीविका को प्रभावित करने वाले विवादित बिल का शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें चुप कराने के लिए पानी की तेज बौछार और आंसू के गोलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
भारत में विवादित कानून को लेकर विरोध कर रहे नागरिकों के साथ बर्ताव का ये तरीका बिल्कुल सही नहीं है। कनाडा में भी भारत के नए कृषि कानून की चर्चा हो रही है। कनाडा में जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद इसे लेकर ज्यादा मुखर हैं। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख जगमीत सिंह ने ट्वीट किया, शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ भारत सरकार की हिंसा बेहद आहत करने वाली है। मैं पंजाब और भारत के किसानों के साथ खड़ा हूं।