भूकंप के झटके

मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गये;

Update: 2021-10-10 03:27 GMT

लीमा। पेरू के सेलवेसिओन में रविवार को मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गये।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 00.20 बजे सेलवेसिओन से उत्तर-पश्चिमोत्तर में 127 किलोमीटर की दूरी पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 11.7378 अक्षांश और 71.7073 पश्चिमी देशांतर पर रहा।

भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की रिपोर्टें नहीं है।


वार्ता/शिन्हुआ

Tags:    

Similar News