जहां पर मरा था आतंकी निज्जर- अब वहां लगे मोदी वांटेड के पोस्टर

तमाम घेराबंदी के बावजूद कनाडा में भारत के खिलाफ रची जा रही खालिस्तानी साजिश थम नहीं रही है।

Update: 2023-10-12 05:16 GMT

नई दिल्ली। तमाम घेराबंदी के बावजूद कनाडा में भारत के खिलाफ रची जा रही खालिस्तानी साजिश थम नहीं रही है। सार्वजनिक मंचों पर भारत के साथ दोस्ती की बात कहने वाले कनाडा के एक गुरुद्वारे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विदेश मंत्री एस जयशंकर को मोस्ट वांटेड के तौर पर दिखाया गया है।

कनाडा में अपनी गतिविधियों को जारी रखते हुए खालिस्तानी आतंकियों ने एक बार फिर से अपना भारत विरोधी चेहरा दिखाया है। खालिस्तानियों ने अपनी गिरी मानसिकता उजागर करते हुए अब भारत के नाम के वांटेड पोस्टर लगाए हैं।

एक न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के सरी स्थित गुरुद्वारा नानक देव के बाहर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वांटेड के रूप में दिखाते हुए एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहले ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के तार भारत से जोड़ चुके हैं। जिसके चलते भारत और कनाडा के संबंध इस समय नाजुक दौऱ में चल रहे हैं।


इसके बावजूद कनाडा की धरती पर भारत विरोधी गतिविधियां अभी त थम नहीं रही है। गुरुद्वारे के बाहर लगाई गई होर्डिंग में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय विदेश मंत्री एस जय शिव शंकर और भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा के नाम और तस्वीर के साथ इन सभी को वांटेड बताया गया है।

जानकारी मिल रही है कि इस समूचे घटनाक्रम की जानकारी होने के बावजूद कनाडाई पुलिस अपनी तरफ से इस मामले को लेकर कोई दखल नहीं दे रही है।होर्डिंग लगाने में अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस यानी एसएफजे का नाम सामने आ रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News