7 दिन में ही बैकफुट पर आए ट्रंप ने टैरिफ पर लगाया 90 दिन का ब्रेक
अमेरिका और दूसरे देशों को उसके द्वारा लूटने के दिन अब बहुत दूर चले गए हैं।;
नई दिल्ली। विश्व के 75 से भी ज्यादा देश पर जैसे को तैसा यानी कि रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति 7 दिन के भीतर ही बैक फुट पर आए हैं। उनके नए टैरिफ को लेकर विश्व भर में मचे घमासान के बाद फिलहाल इस टैरिफ पर 90 दोनों का ब्रेक लगा दिया गया है, लेकिन इस छूट से चीन को राहत नहीं दी गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 से भी ज्यादा देश पर लागू किए गए रेसिप्रोकल टैरिफ के क्रियान्वयन पर 90 दिनों की रोक लगा दी है। यह निर्णय उनकी इस घोषणा के साथ लागू हो गया है।
उनके ऐलान में मुख्य बात यह है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को ही छूट में शामिल नहीं किया है, बल्कि चीन पर लगे टैरिफ को 104% से बड़ा कर 125% करने का ऐलान किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा है कि चीन ने ग्लोबल मार्केट के प्रति अपना सम्मान नहीं दिखाया है बल्कि चीन ने जवाबी कार्यवाही करते हुए अमेरिका पर टैरिफ को 84% कर दिया है, इसी वजह से चीन के ऊपर लगे 104 प्रतिशत टैरिफ को 125 प्रतिशत कर दिया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि चीन जल्द ही इस बात को समझेगा कि अमेरिका और दूसरे देशों को उसके द्वारा लूटने के दिन अब बहुत दूर चले गए हैं।