स्कूल विस्फोट: मृतकों की संख्या 63 हुई

राजधानी में एक स्कूल के समीप हुये विस्फोटों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है।;

Update: 2021-05-10 06:12 GMT

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल के समीप हुए विस्फोटों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को लड़कियों के स्कूल के पास लगातार हुए तीन विस्फोटों में 150 से अधिक लोग घायल भी हुये हैं।

विस्फोट में हताहत होने वालों में युवा लड़कियों की संख्या अधिक है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस हमले की निंदा करते हुये मंगलवार को देश में शोक दिवस घोषित किया है। उन्होंने इस हमले के लिए आतंकवादी समूह तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है।

तालिबान के एक प्रवक्ता ने गनी के इस आरोप से इनकार किया है और आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट को इस हमले का आरोपी ठहराया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News