मरियुपोल अस्पताल पर रूस का कब्जा- कीव में लगाया कर्फ्यू-400 बंधक
रूस एवं यूक्रेन के बीच चल रही जंग के 21 वे दिन यूक्रेन के शहरों में रूस की ओर से लगातार बमबारी की जा रही है
नई दिल्ली। रूस एवं यूक्रेन के बीच चल रही जंग के 21 वे दिन यूक्रेन के शहरों में रूस की ओर से लगातार बमबारी की जा रही है। इस हमले के बीच कई भारतीय लोग भी फंस गए थे, जिन्हें वहां से निकालकर रूसी शहरों के रास्ते वापस लाया जा रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव में 35 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया है।
यूक्रेन पर रूस की ओर से किए गए हमले के 21 वें दिन भी रूस द्वारा बमबारी की जा रही है। रूस लगातार यूक्रेन के शहरों में नागरिक इलाकों पर बमबारी करते हुए आगे बढ़ रहा है। इस हमले कई भारतीय लोग फंस गए थे, जिन्हें वहां से निकालकर रूस के शहरों के रास्ते वापस लाया जा रहा है। खैरसान में फंसे तीन भारतीय लोगों को सिंफरोपोल और मास्को के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया है। उधर बताया जा रहा है कि मरयुपोल के सबसे बड़े अस्पताल के ऊपर रूस का कब्जा हो गया है।
मरियुपोल के डिप्टी मेयर ने कहा है कि रूस के सैनिकों ने अस्पताल पर कब्जा करते हुए चिकित्सकों एवं मरीजों समेत तकरीबन 400 लोगों को बंधक बना लिया है और उन्हें बाहर भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है। उधर यूरोपियन यूनियन रेगुलेटर ने कुछ बैंकों को यूरोपीय संघ के निवासियों समेत सभी रूसी एवं बेलारूसी ग्राहकों के लेन-देन की जांच करने को कहा है।