ओमिक्रॉन ने बढ़ाई मुश्किल-अस्पतालों में पिछली लहर की पीक से भी ज्यादा मरीज
महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका के भीतर कोरोना के नए वेरिएंट का कहर लगातार आगे बढ़ता लोगों पर टूट रहा है
नई दिल्ली। महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका के भीतर कोरोना के नए वेरिएंट का कहर लगातार आगे बढ़ता लोगों पर टूट रहा है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या सरकार के सामने नया संकट खड़ा कर रही है। पिछली लहर के पीक का रिकॉर्ड कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने तोड़ दिया है।
अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि देश के अस्पतालों में फिलहाल 142388 कोरोना संक्रमण के मरीज भर्ती है, जबकि पिछली लहर के पीक के दौरान 14 जनवरी को 142315 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हुए थे। कोरोना संक्रमण के चलते चिंताजनक स्थिति यह भी उत्पन्न हो रही है कि पिछले दो हफ्तों के औसत से भी 83 फ़ीसदी ज्यादा मरीज अब अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की उम्र ज्यादातर 60 साल से कम है। 60 साल से ऊपर के मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की तादाद अभी तक भी पिछले साल के मुकाबले काफी कम है। अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीजों में ऐसे लोग भी अनेक लोग शामिल है जो किसी अन्य बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पताल में पहुंचे थे और वह जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे।