इस देश में पाया गया कोविड-19 का नया वेरिएंट

इस देश ने कहा कि भारत में पाए गये बी.1.617.2 वायरस का नए वेरिएंट का पहली बार राजधानी में पता चला है।

Update: 2021-06-17 18:10 GMT

कोलम्बो । श्रीलंकाई अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि भारत में पाए गये बी.1.617.2 वायरस का नए वैरिएंट का पहली बार राजधानी कोलंबो में पता चला है।

जयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय के इम्यूनोलॉजी और मॉलिक्यूलर मेडिसिन विभाग के निदेशक डॉ. चंडीमा जीवनंदरा ने कहा कि कोलम्बो के डेमाटागोडा क्षेत्र से पांच नमूनों में कोरोना के नण् वैरिएंट का पता चला है।

उन्होंने कहा कि पहले श्रीलंका में दो मौकों पर नए वैरिएंट का पता चला था, लेकिन यह क्वारंटीन केन्द्रो और किसी समुदाय में नहीं पाया गया। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह डेल्टा वैरिएंट अल्फा वैरिएंट से ज्यादा तेजी से फैल रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले दो महीनों के भीतर एक लाख से अधिक नए संक्रमणों की सूचना मिली है। देश के क्वारंटीन केंद्रो और कई क्षेत्रों से कोविड​​​​-19 के नए डेल्टा और अल्फा वैरिएंट का पता लगाया है।

शिन्हुआ

Tags:    

Similar News