'मीडिया लिंचिंग' मामलाः चेक गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा
मीडिया में हो रही आलोचना के कारण चेक गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्री पेट्र एरेनबर्गर ने इस्तीफा दे दिया
प्राग। मीडिया में हो रही आलोचना के कारण चेक गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्री पेट्र एरेनबर्गर ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।
इसके साथ ही पेट्र एरेनबर्गर कोरोना काल में इस्तीफा देने वाले चेक गणराज्य के चौथे स्वास्थ्य मंत्री बन गए। पेट्र एरेनबर्गर ने कहा, "मैंने अपने इस्तीफे के बारे में बताने के लिए सुबह ब्रसेल्स में प्रधानमंत्री को फोन किया ... हाल के दिन में मीडिया लिंचिंग का मेरा अनुभव रहा है।"
उल्लेखनीय है कि 62 वर्षीय त्वचा विशेषज्ञ एरेनबर्गर ने सात अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया था, लेकिन तथित तौर पर प्राग के पास दर्जनों मूल्यवान संपत्तियों के बारे में जानकारी नहीं देने की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही थी।
स्पूतनिक