नसरुल्लाह की मौत के बाद इजराइल का लेबनान पर हमला- 33 की मौत

हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान पर अपने हमले जारी रखे हैं।

Update: 2024-09-29 12:28 GMT

नई दिल्ली। हिजबुल्लाह के चीफ नसरुल्ला की मौत के बाद भी इजराइल ने लेबनान पर अपने हमले जारी रखते हुए विभिन्न स्थानों पर अटैक किया है, जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई है और 195 लोग घायल हुए हैं।

इसराइल ने हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान पर अपने हमले जारी रखे हैं।

रविवार को लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में बताया है कि इजरायल द्वारा किए गए इन हमलों में अभी तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायल हुए 195 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हमलों के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में इजरायल के प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि इजराइल कहीं भी पहुंच सकता है।Full View

Tags:    

Similar News