अच्छे नंबर देने की एवज में प्रोफेसर ने छात्राओं से बनाये अवैध सम्बंध
अध्यापक को माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है
नई दिल्ली। अध्यापक को माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। लेकिन इस दर्जे को कुछ प्रोफेसर्स ने तार-तार कर दिया। परीक्षा में अच्छे नंबर देने पर प्रोफेसर ने छात्रों से अवैध सम्बंध बनाये। कोर्ट ने इस मामले में एक प्रोफेसर को दोषी ठहरा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अफ्रीकी के मोरक्को की हसन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और छात्रों के बीच हुई चैट लीक हो गई, जिसके बाद एक छात्रा ने चैट का सार्वजनिक कर दिया था। छात्रों ने करीब 5 प्रोफसर पर आरोप लगाये। यह चैट यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास भी पहुंच गया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद यह मामला अदालत में पहुंच गया। एक प्रोफेसर को अभद्र व्यवहार, यौन उत्पीडन और हिंसा का दोषी ठहराया गया है। अन्य 4 प्रोफेसर्स को भी कोर्ट में जल्द ही पेश होना है। इस मामले में लोग प्रोफसर्स के खिलाफ सड़कों पर उतर आये।