हवाई हमले में चार सैनिकों की मौत
हवाई हमले में चार सैनिक मारे गये और अन्य तीन घायल हो गये;
दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क के उपनगर पर इजरायल के ।
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने टेलीग्राम संदेश में कहा, "राजधानी दमिश्क में मंगलवार देर रात इजरायली सेनाओं के हवाई हमले में चार सैनिक मारे गये जबकि तीन अन्य घायल हो गये और इस दौरान कुछ सामान भी नष्ट हो गया।"
इससे पहले, सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने दमिश्क पर हमले को रोकने का प्रयास किया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सीरिया की वायु रक्षा प्रणालियों ने अधिकांश इजरायली मिसाइलों को मार गिराया।
वार्ता/स्पूतनिक