IS के हमले में आठ लोगों की मौत - 10 अन्य घायल

हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गये;

Update: 2021-07-31 03:21 GMT

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित एक गांव में शुक्रवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गये।

कर्नल मोहम्मद अल-बाज़िक ने बताया कि बगदाद के उत्तर में करीब 80 किलोमीटर दूर यथरिब शहर के पास अल्बु जीली गांव में आज शाम आईएस आतंकवादियों ने हमला किया।

उन्होंने बताया कि आईएस आतंकवादियों ने गांव के पास स्थित जांच चौकी पर भी हमला किया।

वार्ता/शिन्हुआ

Tags:    

Similar News