महसूस किये गये भूकंप के झटके

मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा सामने नहीं आया है।

Update: 2021-11-02 04:22 GMT

जकार्ता । इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत नार्थ सुमात्रा में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गये।

एक स्थानीय आपदा अधिकारी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई है। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा सामने नहीं आया है।

भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार आज 00:04 बजे महसूस किये गये और इसका केंद्र नियास बारात जिले से 130 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। भूकंप के हल्के झटके वेस्ट सुमात्रा और एसेह में भी महसूस किये गये हैं।


वार्ता

Tags:    

Similar News