संसद के बाद सिटी सेंटर पर कब्जा- अल शिफा अस्पताल में घुसी इसराइल सेना

फिलिस्तीन के साथ जंग लड़ रही इजरायल की सेना गाजा के सबसे बड़े अलशिफा हॉस्पिटल के भीतर दाखिल हो गई है।

Update: 2023-11-15 06:51 GMT

टेल अवीव। गाजा पट्टी की संसद के बाद सिटी सेंटर पर अपना झंडा लहराने वाले इजरायल की सेना अब गाजा के सबसे बड़े अल शिफा हॉस्पिटल के भीतर घुस गई है और उसने हमास संगठन से आत्म समर्पण करने के लिए कहा है। अस्पताल के अंदर भर्ती मरीजों एवं स्टाफ को मिलाकर तकरीबन 2300 लोग मौजूद होना बताये गए हैं।

बुधवार को फिलिस्तीन के साथ जंग लड़ रही इजरायल की सेना गाजा के सबसे बड़े अलशिफा हॉस्पिटल के भीतर दाखिल हो गई है। गाजा पट्टी की संसद एवं सिटी सेंटर पर अपना कब्जा जमाने के बाद अस्पताल के भीतर घुसी इजरायली सेना की हमास के लड़ाकों के साथ जंग चल रही है।

इस बीच इजरायल की ओर से हमास संगठन को कहा गया है कि वह खून खराबे से बचने के लिए सरेंडर कर दे। इस बीच इजरायल की ओर से दावा किया गया है कि इसी अस्पताल के नीचे हमास का हेड क्वार्टर है।

मिल रही खबरों के मुताबिक अल शिफा अस्पताल के भीतर मरीजों एवं स्टाफ को मिलाकर तकरीबन 2300 लोग मौजूद हैं। बुधवार को इसराइल डिफेंस फोर्स की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए बयान में कहा गया है कि हमारी ओर से अलशिफा अस्पताल के कुछ चुनिंदा ठिकानों पर हमास के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया है। हालांकि अस्पताल के अंदर इजरायली सेना के कितने जवान घुसे हैं, इसकी समुचित जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसराइल ने गाजा के सिटी सेंटर और संसद पर अपना कब्जा जमा लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News