मिसाइल हमलों में 21 लोगों की मौत

मिसाइल हमलों में एक बच्चे सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह बच्चों समेत 38 अन्य घायल हो गये;

Update: 2022-07-02 03:04 GMT

कीव। यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में शुक्रवार की रात रूसी मिसाइल हमलों में एक बच्चे सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह बच्चों समेत 38 अन्य घायल हो गये।

प्रांतीय आपातकालीन सेवा डीएसएनएस ने कहा कि सेरहिवका गांव में नौ मंजिला इमारत में एक मिसाइल के टकराने से 16 लोग मारे गये। वहीं हॉलिडे रिजॉर्ट पर अलग-अलग हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।

यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक काला सागर के ऊपर रूसी युद्धक विमानों से तीन मिसाइलें दागी गयी है।

रूस ने पिछले कुछ दिनों में यूक्रेन के शहरों पर दर्जनों मिसाइलें दागी हैं। रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने हालांकि इससे इंकार किया है कि हमले नागरिकों को लक्ष्य कर किये जा रहे हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News