दो लाख 61 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि, 1900 अधिक नए केस सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 261,917 मामले सामने आ गए हैं।

Update: 2020-07-18 13:03 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1,918 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 261,917 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 198,509 मरीज ठीक हो गए हैं और 5,522 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल 57,886 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटे में देशे में कोरोना के 23,011 टेस्ट हुए। अब तक कुल 16,99,101 टेस्ट हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सिंध में 1,11,238 मामले, पंजाब 89,465 में , खैबर-पख्तूनख्वा में 31,669, इस्लामाबाद में 14,504, बलूचिस्तान में 11,405, गुलाम कश्मीर में 1,840 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,796 मामलों की पुष्टि हो गई है।  

Tags:    

Similar News