सीमा पर भारत से हुए समझौतों के खिलाफ काम कर रहा चीन
चीन सीमा पर यथास्थिति बदलने और भारतीय सेना को चुनौती देने के लिए उसके साथ किए समझौतों के विपरीत काम कर रहा है।
वाशिंगटन। अमेरिका के एक प्रभावशाली द्विदलीय संसदीय कॉकस ने कहा है कि चीन सीमा पर यथास्थिति बदलने और भारतीय सेना को चुनौती देने के लिए उसके साथ किए समझौतों के विपरीत काम कर रहा है। कॉकस ने उम्मीद जताई है कि बीजिंग वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जमा किए गए अत्यधिक हथियारों और वहां बनाए गए बुनियादी ढांचे को कम करेगा। कॉकस ने गलवन घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के प्रति शोक भी जताया। कॉकस के सह-अध्यक्ष सांसद जॉर्ज होल्डिंग और ब्रैड शरमन ने एक बयान में कहा, श्भारत और भारतीय मूल के अमेरिकियों के इस कॉकस के सदस्य होने के नाते हम 15 जून को गलवन घाटी इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुई घटनाओं से बहुत निराश हैं। उन्होंने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू को लिखे पत्र में कहा कि पिछले कुछ महीनों में चीनी अधिकारियों ने एलएसी पार करने की कोशिश की जिसके बाद छह जून को एलएसी से सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया लागू करने के लिए कूटनीतिक चर्चा हुई।