हीरामंडी के नवाब को भी लगा राजनीति का चस्का- शेखर सुमन इस दल में...
बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन राजनीति में एंट्री करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने राजनीति में एंट्री करते हुए केंद्र के साथ कई अन्य राज्यों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। दूसरी बार सियासी पारी खेलने के लिए राजनीति के मैदान में उतरे शेखर सुमन ने इस बार भगवा चोला धारण किया है।
मंगलवार को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नवाब जुल्फिकार अहमद का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन राजनीति में एंट्री करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए हार का सामना करने वाले बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने आज दूसरी बार सियासी पारी खेलने के लिए बीजेपी का दामन थाम लिया है।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद भगवा चोला धारण करने वाले शेखर सुमन ने कहा है कि कल तक मुझे इस बात का पता नहीं था कि मैं आज यहां पर बैठने वाला हूं। लेकिन जीवन में कई सारी ऐसी चीज जाने अनजाने में होती है।
उन्होंने कहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में बहुत पॉजिटिव सोच के साथ आया हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आने का आदेश दिया और मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ।