मुंबई की प्रसिद्ध माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी गिरफ्तार

Update: 2022-05-09 12:37 GMT

मुंबई। हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी को नेशनल इन्वेस्टिगेशन की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी अब दरगाह की ट्रस्टी से वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट से जुड़े मामलों में पूछताछ करेगी। ट्रस्टी को हिरासत में लिए जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया है।

सोमवार को हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी को नेशनल इन्वेस्टिगेशन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के माहिम में रहने वाले सुहैल खंडवानी हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी हैं। उनके माहिम स्थित आवास पर आज सवेरे ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम की ओर से छापामार कार्यवाही की गई थी। बताया जा रहा है कि 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार हुए बम ब्लास्ट से जुड़े मामलों की जांच के लिए पहुंची एनआईए की टीम ने कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही की है। मिल रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी के अलावा मुंबई के भिंडी बाजार इलाके से छोटा शकील के साथी सलीम कुरैशी और सलीम फ्रूट को भी एनआईए की टीम द्वारा कस्टडी में लिया गया है।

एनआईए की ओर से यह छापामार कार्यवाही कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई है। बताया जा रहा है कि छापामार कार्यवाही के दौरान विभिन्न स्थानों से एनआईए की टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा एनआईए की टीम ने समीर अंगोरा को बांद्रा के डीलाइट अपार्टमेंट से हिरासत में लिया है।

Tags:    

Similar News