बदलापुर रेप कांड बवाल पर एक्शन में पुलिस-40 अरेस्ट, 300 FIR

बदलापुर रेप कांड बवाल पर एक्शन में पुलिस-40 अरेस्ट, 300 FIR

Update: 2024-08-21 11:51 GMT

मुंबई। किंडर गार्डन की दो लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर FIR दर्ज करने में हीलाहवाली बरतने वाली महाराष्ट्र पुलिस अब इस मामले को लेकर हुए बवाल के बाद एक्शन में आते हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ FIR दर्ज करने में जुट गई है। 40 से अधिक लोगों को बवाल के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र के बदलापुर में किंडर गार्डन की दो लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर मंगलवार को हुए बवाल के अंतर्गत बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस द्वारा अभी तक 40 से ज्यादा अधिक लोगों को अरेस्ट किया गया है। यौन शोषण के मामले को लेकर FIR दर्ज करने में हीला हवाली बरतने वाली पुलिस ने इस मामले को लेकर हुए बवाल के बाद लिए एक्शन में 300 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है।

महाराष्ट्र पुलिस ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाते हुए फिलहाल अतिरिक्त चौकसी शुरू कर रखी है। बुधवार को रेलवे पुलिस के जीआरपी के डीसीपी मनोज पाटिल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बदलापुर में अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और रेलवे की आवाजाही सामान्य रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने उजागर किया है कि कोई धारा नहीं लगाई गई है और लोग अफवाह नहीं फैलाएं। इसके लिए कुछ दिनों तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने के बाद पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को तीतर-बीतर करने के लिए उनके ऊपर लाठियां बरसाई गई थी। 


Full View


Tags:    

Similar News