20 मंजिला इमारत में लगी आग- 7 की मौत- घायलों में बुजुर्ग भी शामिल
इस हादसे में आग की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो बुजुर्ग भी शामिल है
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी में स्थित 20 मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे में आग की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो बुजुर्ग भी शामिल है। इमारत में लगी आग की चपेट में आकर डेढ़ दर्जन से भी अधिक लोग झुलस गए हैं। जिनमें आधा दर्जन बुजुर्ग भी शामिल है। तकरीबन 5 घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका है।
शनिवार की सवेरे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ताड़देव इलाके में स्थित कमला सोसायटी की 19वीं मंजिल पर किन्ही कारणों से आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय नागरिकों द्वारा इस हादसे की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों के साथ पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। फायर ब्रिगेड की टीम ने 19 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला, जिनमें से 15 लोगों को भाटिया अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बाकी बचे लोगों का जनरल वार्ड में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने के इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। आग की चपेट में आकर जान गंवाने वालों में दो बुजुर्ग भी शामिल है। डेढ़ दर्जन से अधिक जो लोग आग की चपेट में आकर झुलसे हैं, उनमें आधा दर्जन बुजुर्ग भी शामिल है। आग से निकल रहे दमघोंटू धुंए की वजह से राहत कर्मियों को बिल्डिंग के अंदर पहुंचने में काफी दिक्कतें हुई। लेकिन रेस्क्यू करके उन्होंने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया। फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक इमारत में लेवल-3 की आग लगी थी। यह इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल विभाग की 13 गाड़ियों को लगाना पड़ा।