आदित्य के किले में एकनाथ की घुसपैठ- हजारों शिवसैनिक किए शामिल

दशहरा रैली को लेकर मुंबई हाईकोर्ट में हालांकि उद्धव ठाकरे गुट के पक्ष में फैसला दिया है

Update: 2022-10-02 15:08 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भीतर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चल रहा शह और मात का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। उद्धव ठाकरे को झटके पर झटका देने में लगे एकनाथ शिंदे ने आज आदित्य ठाकरे के विधानसभा इलाके के 3000 शिवसैनिकों को अपने गुट में शामिल करने में सफलता हासिल की है।

रविवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्ली में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान तीन हजार शिवसैनिकों ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। बड़ी संख्या में शिव सैनिकों के दूसरे पाले में चले जाने से अब शिवसेना के सुप्रीमो को जोरदार झटका लगा है।

दरअसल मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच पार्टी पर कमान को लेकर अच्छी खासी खींचतान चल रही है। दशहरा रैली को लेकर मुंबई हाईकोर्ट में हालांकि उद्धव ठाकरे गुट के पक्ष में फैसला दिया है लेकिन एकनाथ शिंदे उन्हें अभी तक चैन से नहीं बैठने दे रहे हैं। जिसके चलते वह उद्धव ठाकरे के भरोसेमंद लोगों को अपने पाले में खींचने में लगे हुए हैं।

Tags:    

Similar News