योगी का महिलाओं को तोहफा- रोडवेज की बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि रक्षाबंधन पर आज रात से लेकर कल रात12 बजे तक रोडवेज की बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा करेंगी

Update: 2022-08-10 06:46 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश रोडवेज के बेड़े में 150 नई बीएस-6 डीजल चालित बसों को शामिल करते हुए आज उन्हें हरी झंडी दिखाकर विभिन्न रूटों पर रवाना किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द ही अगले दिनों में राज्य की 60 वर्ष से ऊपर की महिलाएं रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश रोडवेज के बेड़े में शामिल की गई 150 नई डीजल चालित बीएस-6 डीजल को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न रूटों पर रवाना किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक, सारथी हॉल और बस अड्डा का लोकार्पण किया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ बरेली और झांसी में 3 ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोले जा रहे हैं जबकि बरेली में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाया गया है। जिससे लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर आज रात से लेकर कल रात 12.00 बजे तक उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राज्य की 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं से किए गए इस वादे को जल्द ही पूरा करने जा रही है। अगले कुछ दिनों के भीतर राज्य की 60 साल से अधिक की महिलाएं उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

Tags:    

Similar News