वक्फ बिल पास को लेकर मायावती खफा- बोली मुस्लिम समाज का...

उन्होंने वार्निंग देते हुए कहा है कि यदि सरकारों ने इसका दुरुपयोग किया तो उनकी पार्टी मुसलमानों का साथ देगी।;

Update: 2025-04-04 11:50 GMT

लखनऊ। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 के लोकसभा एवं राज्यसभा में भारी बहुमत के साथ पास होने को लेकर बुरी तरह से खफा हुई बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिल पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार ने जल्दबाजी में वक्फ बोर्ड बिल संशोधन विधेयक को पास कराया है। उन्होंने वार्निंग देते हुए कहा है कि यदि सरकारों ने इसका दुरुपयोग किया तो उनकी पार्टी मुसलमानों का साथ देगी।

शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राजनीति करने वाली बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 के लोकसभा एवं राज्यसभा में भारी बहुमत के साथ पारित होने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है।

उन्होंने कहा है कि जल्दबाजी में सरकार की ओर से बिल को संसद के दोनों सदनों में पास कराया गया है। मुसलमानो को समझने के लिए सरकार को कुछ समय देना चाहिए था और संदेह को दूर करके इसको बिल को लाया जाना था।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने वार्निंग देते हुए कहा है कि यदि राज्य सरकारों की ओर से लोकसभा एवं राज्यसभा में पास हुए इस बिल का दुरुपयोग किया गया तो उनकी पार्टी मुस्लिम समाज का साथ देते हुए इसके लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।Full View

Tags:    

Similar News