योगी लेंगे मीटिंग- महाकुंभ में पहुंच रहे मंत्री- पहले से ये हैं मौजूद

अभी तक विशेष हस्यिां भी महाकुंभ में पहुंचकर स्नान कर चुकी हैं।;

Update: 2025-01-21 07:28 GMT

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ को लेकर अपने मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों से स्वयं लगातार जानकारी ले रहे और संज्ञान में आने वाली कमियों को तुंरत दूर करा रहे हें। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक करेंगे, जिसमें कुछ मंत्री पहले से मौजूद कुछ आज पहुंच रहे हैं।

महाकुंभ का आज 9वां दिन है और अभी तक लगभग 8.5 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी तक विशेष हस्यिां भी महाकुंभ में पहुंचकर स्नान कर चुकी हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक लेंगे। बैठक में शामिल होने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी आज पहुंच रहे हैं, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसादम मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, काबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, नितिन अग्रवाल पहुंचेंगे। इनके अतिरिक्त पहले से ही काबीना मंत्री एके शर्मा, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री अनिल राजभर, रामकेश निषाद मौजूद हैं।Full View

Tags:    

Similar News