बोले योगी- हिंदुओं का त्यौहार आता है तो सपा को होता है दर्द
लेकिन समाजवादी पार्टी ने लोगों की आस्था का सम्मान करने के बजाय इसका विरोध किया।
मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए गठबंधन के राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में जनसभा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब भी हिंदुओं का त्यौहार आता है तो समाजवादी पार्टी को पीड़ा होती है कि कैसे सुख और शांति से यह अपना त्यौहार मना लेंगे।
शुक्रवार को एनडीए की प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में जनसभा करने के लिए मीरापुर विधानसभा सीट के मोरना में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा मैया को नमन करते हुए जनसभा में आए लोगों से कहा कि भागवत शुकतीर्थ की धरा में आपका स्वागत है।
उन्होंने कहा कि मां गंगा का कितना पुराना स्थान है और धरती माता के साथ गंगा हमें जोड़ती है। 5000 साल से शुकतीर्थ दुनिया का भागवत कथा स्थान बना हुआ है। 5000 साल पहले महाराज परीक्षित को इसी पावन भूमि पर महाराज सुखदेव को कथा सुनने का मौका मिला था जो मुक्ति प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि जब भी हिंदुओं का त्यौहार आता है तो समाजवादी पार्टी को इस बात को लेकर पीड़ा होती है कि कैसे सुख शांति से यह लोग अपना त्यौहार मना लेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने 13 तारीख की तिथि मतदान के लिए डिक्लेअर की थी, सभी राजनीतिक दलों ने इसे आगे बढ़ाने की अपील की थी, वह इसलिए कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए जाते हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी ने लोगों की आस्था का सम्मान करने के बजाय इसका विरोध किया।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में एक तरह से पहले ही तलाक हो गया है और दोनों ने एक दूसरे को छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाके के मतदाताओं से कहा कि वह अब उपचुनाव के मतदान में इन दोनों ही दलों को सफाचट कर दें।