गृहमंत्री के दौरे से पहले नक्सली सरकार से शांति वार्ता को तैयार...

उल्लेखनीय की 5 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं।;

Update: 2025-04-03 05:35 GMT

जगदलपुर। सुरक्षा बलों के हाथों लगातार ढेर हो रहे नक्सलियों ने अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरें से पहले केंद्र तथा राज्य सरकार से शांति वार्ता करने का प्रस्ताव पेश किया है। नक्सलियों की केंद्रीय समिति के प्रवक्ता की ओर से एक पर्चा जारी करते हुए कहा है कि हम शांति वार्ता के लिए तैयार है।

नक्सलियों की केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय की ओर से जारी किए गए पर्चा में कहा गया है कि पिछले 15 महीनों के भीतर उनके तकरीबन 400 साथी सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए हैं। अगर राज्य और केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ जारी अपने ऑपरेशन को रोकते हैं तो हम शांति वार्ता के लिए तैयार है।

नक्सली नेता अभय द्वारा यह पर्चा तेलुगु भाषा में जारी किया गया है इसमें आगे लिखा है कि 24 मार्च को हैदराबाद में संगठन की एक बैठक हुई थी जिसमें बिना किसी शर्त के शांति वार्ता के लिए आगे आने और बातचीत कर युद्ध विराम की घोषणा करनी चाहिए, इस मुद्दे को लेकर बातचीत हुई थी।

उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपनी तरफ से शांति वार्ता के लिए पहल की थी। उल्लेखनीय की 5 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News