बोली योगी सरकार- अगले 10 दिन VVIP नहीं बनाएं अयोध्या आने का प्लान
अब सवेरे 6:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने अति विशिष्ट यानी वीवीआईपी मेहमानों से कहा है कि वह अगले 10 दिनों तक अयोध्या आने का प्लान नहीं बनाएं और जब अयोध्या आए तो प्रशासन अथवा श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को बात कर ही आए।
बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राम की नगरी अयोध्या के राम मंदिर में भारी भीड़-भाड़ के बीच आम श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए रामलला के दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है। अब सवेरे 6:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
इसी बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने राम की नगरी अयोध्या में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए अति विशिष्ट लोगों से अगले 10 दिनों तक अयोध्या नहीं आने का अनुरोध किया है। सरकार ने कहा है कि यदि अयोध्या आए तो प्रशासन अथवा श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को बात कर ही आए।
उल्लेखनीय है कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अपने आराध्य के दर्शन किए थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं। उम्मीद से भी ज्यादा भीड़ के चलते पहले दिन श्रद्धालुओं को आराध्या के दर्शन करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।