योगी सरकार ने पेश किया बजट- ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम पर भी दिया जोर

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन के पटल पर अनुपूरक बजट को पेश किया।

Update: 2024-07-30 09:44 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 12 हजार 909 करोड़ 93 लाख रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन के पटल पर अनुपूरक बजट को पेश किया। अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास और ऊर्जा क्षेत्र को विशेष तवज्जो दी गयी है। औद्योगिक विकास के लिये अनुपूरक बजट में 7500 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है जबकि ऊर्जा विभाग को 2000 करोड़ रूपये आवंटित करने का प्रस्ताव है। परिवहन विभाग को आधुनिक तकनीक से लैस करने और बेड़े में ई बसों की संख्या बढ़ाने के मकसद से 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।

इसके अलावा नगर विकास विभाग को 600 करोड़, कौशल मिशन के तहत कौशल विकास के लिये 200 करोड़,ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम के लिये100 करोड़,माध्यमिक शिक्षा विभाग को 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब के लिये 28.40 करोड़ रुपये, 1044 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे आईसीटी लैब के लिये 66.82 करोड़ रुपये के अनुपूरक अनुदान का प्रस्ताव है।

वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष पेश किये गये मूल बजट का 1.66 फीसदी है जिसमें राजस्व लेखा व्यय चार हजार 227.94 करोड़ रुपये और पूंजी लेखे का व्यय 7,981.99 करोड़ रुपये है।

Tags:    

Similar News