सख्त हुई योगी सरकार- पेपर लीक होने पर उम्रकैद के साथ एक करोड़ का..
उम्र कैद की सजा और एक करोड रुपए के जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है।
लखनऊ। पेपर लीक होने के मामले को लेकर सख्त हुई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब पेपर लिखकर मामलों में उम्र कैद की सजा और एक करोड रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया है। अब इस अध्यादेश को विधानसभा के भीतर रखा जाएगा।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने पेपर लीक के मामलों को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने पेपर लीक अध्यादेश को अपनी मंजूरी दे दी है। इस अध्यादेश में अब पेपर लीक के मामलों में उम्र कैद की सजा और एक करोड रुपए के जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है।
कैबिनेट की ओर से मंजूर किए गए अध्यादेश को अब विधानसभा में रखा जाएगा, वहां से पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी के उपरांत यह अध्यादेश उत्तर प्रदेश में कानून का रूप ले लेगा। इसके अलावा महिला, बच्चों एवं गैंगस्टर से जुड़े मामलों में अग्रिम जमानत की प्रक्रिया कठिन करने के मामले को लेकर भी कैबिनेट ने अपनी मोहर लगाई है।