सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर यादव आज करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन
इसके बाद वे स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
डॉ यादव सुबह उज्जैन से भोपाल आएंगे। इसके बाद वे स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर को डॉ यादव अलीराजपुर दौरे पर जाएंगे। अलीराजपुर में वे श्री कृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद वे सांडवा सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।