संसद का शीतकालीन सत्र - कृषि कानूनों की वापसी के लिए भी पेश होगा बिल
आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा होने की पूरी संभावना है
नई दिल्ली। आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा होने की पूरी संभावना है। विपक्ष सरकार को किसान महंगाई और तेल की कीमतों की समस्याओं पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। सभी विपक्षी दल किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग उठाई है। सरकार भी सत्र के पहले दिन लोकसभा में तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक पेश करेगी। इसके अलावा सरकार करीब 30 विधेयक पेश करने जा रही है जिनमें बिजली,बेकिंग कानून,पेंशन,वित्तीय संशोधन,ऊर्जा संरक्षण, कंपनी सेक्रेटरीज संशोधन संबंधित विधायक शामिल है। संसद का यह सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा।