मतदान के बीच हिंसा- पुलिस के साथ भिड़े कार्यकर्ता- फैंके पत्थर

जिसके चलते फिलहाल पोलिंग बूथ के इंचार्ज ने मतदान को रुकवा दिया है।

Update: 2024-01-07 05:51 GMT

नई दिल्ली। मतदान की शुरुआत के बाद राज्य के विभिन्न स्थानों पर हिंसा की घटनाओं को अंजाम देते हुए विपक्षी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ भिड़ंत की है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शेख हसीना सरकार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि मौजूदा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं।

रविवार को बांग्लादेश में आम चुनाव कराया जा रहा है। भारतीय समय के मुताबिक सवेरे 7:30 पर मतदान की शुरुआत हो चुकी है। बांग्लादेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का आरोप है कि मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगवाई में देश में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। विपक्ष ने शेख हसीना से प्रधानमंत्री पद छोड़ने और केयरटेकर सरकार की देखरेख में चुनाव कराने की मांग करते हुए राज्य के कई स्थानों पर पुलिस के साथ भिड़ंत की है।

विपक्षी कार्यकर्ता सवेरे तकरीबन 10:00 बजे से पेट्रोल पंप के सामने जिस समय प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्होंने सड़क को ब्लॉक करते हुए वहां पर पुराने टायरों में आग लगा दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों के ऊपर हमला बोल दिया।

जानकारी मिल रही है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी समर्थकों द्वारा पुलिस पर पत्थर फेंके गए हैं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शॉट गन से गोलियां चलाई है।

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक शुरुआती 2 घंटे में मतदान की रफ्तार काफी कम रही है। पुलिस और प्रशासनिक अमला गतिविधियों पर नजर रखते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने में लगा हुआ है।

बांग्लादेश के नरसिंहदी में इब्राहिमपुर प्राइमरी स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ में 8-10 लोगों ने घुसकर बैलेट पेपर खींचकर वहां से भागने की कोशिश की।

जिसके चलते फिलहाल पोलिंग बूथ के इंचार्ज ने मतदान को रुकवा दिया है।

Tags:    

Similar News