पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधानसभा घेरी - हुई पानी की बौछार

पुरानी पेंशन योजना को बहाली को लेकर हिमाचल प्रदेश में प्रदेशभर से शिमला पहुंचे कर्मचारी विधानसभा का घेराव कर रहे हैं

Update: 2022-03-03 12:50 GMT

शिमला। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश में प्रदेशभर से शिमला पहुंचे कर्मचारी विधानसभा का घेराव कर रहे हैं। विधानसभा के गेट तक जा पहुंचे कर्मचारियों को रोकने के लिए ताला लगा दिया गया है। तनावपूर्ण स्थिति के चलते मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारी राजधानी शिमला पहुंच गए और विभिन्न रास्तों से होते हुए विधानसभा की तरफ बढ़ने लगे। विधानसभा के गेट तक जा पहुंचे कर्मचारियों को रोकने के लिए दरवाजे को बंद कर दिया गया। प्रदर्शनकारी लगातार जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने 103 टनल के पास रोकने के लिए सरकारी कर्मचारियों के ऊपर पानी की बौछार की, लेकिन कर्मचारी लगातार आगे बढ़ते चले गए।


इससे पहले पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर 103 टनल के पास सरकारी कर्मचारियों को रोक लिया गया था। जिसके चलते सरकारी कर्मचारी सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। सर्कुलर रोड धरने की वजह से पूरी तरह बंद हो गया है। यातायात को अन्य मार्गाे से डायवर्ट करते हुए निकाला गया है। कर्मचारियों के प्रदर्शन के मद्देनजर मुख्यमंत्री आज शाम मंत्रिमंडल की बैठक बुलाते हुए उसकी अध्यक्षता करेंगे। इसमें आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा। उधर कर्मचारी अपनी मांग को लेकर राजधानी के भीतर डटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News