बसपा सरकार में मंत्री रहे कांग्रेसी लीडर नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी और कुर्की का हुक्म

स्पेशल कोर्ट जज पवन कुमार तिवारी ने शनिवार को उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने कुर्की के लिए धारा 82-83 सीआरपीसी का अमल शुरू करने का हुक्म दिया है।

Update: 2019-07-21 03:49 GMT

प्रयागराज ।  प्रयागराज स्पेशल कोर्ट ने बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी और कुर्की का हुक्म दिया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ सड़क जाम कर यातायात में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह अदालत में हाजिर नहीं हो रहे हैं।

कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कई तारीखों पर वारंट जारी होने के बाद भी जब उन्होंने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया

कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कई तारीखों पर वारंट जारी होने के बाद भी जब उन्होंने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया तो स्पेशल कोर्ट जज पवन कुमार तिवारी ने शनिवार को उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने कुर्की के लिए धारा 82-83 सीआरपीसी का अमल शुरू करने का हुक्म दिया है।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पांच सितंबर को अदालत में हाजिर होने का कोर्ट ने हुक्म 

बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी  को पांच सितंबर को अदालत में हाजिर होने का कोर्ट ने हुक्म दिया है।उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एडीजीसी राजेश गुप्ता और एसपीओ हरिओंकार सिंह ने पक्ष रखा।

21 जुलाई 2016 को लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था 

कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और अन्य लोगों के खिलाफ 21 जुलाई 2016 को लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

ट्रैफिक जाम का इल्ज़ाम 

इल्ज़ाम है कि बसपा के चार पांच हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी बिना इजाज़त के सड़क पर उतर आए और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के एक बयान की मुखालफत करते हुए विधानसभा रोड़ को जाम कर दिया। इससे ट्रैफिक जाम हुआ। एसआई विजय कुमार पांडेय ने कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मुकदमे की सुनवाई प्रयागराज स्पेशल कोर्ट में चल रही है। इस मामले में रामअचल राजभर, नौशाद अली, अतर सिंह राव और मेवालाल गौतम शनिवार को स्पेशल कोर्ट में हाजिर हुए।

Tags:    

Similar News